लखनऊ, जून 16 -- जल संकट से जूझ रहे महानगर वासियों के लिए राहत की खबर है। चर्च रोड पार्क के निकट स्थित सेंट फिडलिस स्कूल के पास नया नलकूप लगाया जाएगा, जिसकी बोरिंग मंगलवार रात से शुरू हो जाएगी। यह निर्णय जलकल विभाग और स्थानीय पार्षद की संयुक्त पहल के तहत लिया गया है। पेयजल संकट से नाराज लोगों ने रविवार को क्षेत्रीय पार्षद का घेराव किया था। सोमवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की खबर को संज्ञान में लेते हुए जलकल के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह, अधिशासी अभियंता सचिन सिंह यादव तथा क्षेत्रीय पार्षद हरीशचंद्र लोधी यहां पहुंचे। नए नलकूप के लिए स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अवर अभियंता अनिल कुमार, अरुण सिंह सहित कॉलोनी के अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। टीम ने चर्च रोड पार्क के आसपास के विभिन्न स्थानों का जायज़ा लिया और तकनीकी एवं भूगर्भीय द...