गोरखपुर, सितम्बर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वी यूपी में सक्रिय चक्रवाती सिस्टम का असर महानगर में भी दिख रहा है। लगातार दूसरे दिन आसमान पर बादलों का डेरा रहा और मध्यम बारिश दर्ज की गई। शनिवार को 33.3 मिलीमीटर के बाद रविवार को 31.5 मिलीमीटर बारिश हुई। इस झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली। रविवार की सुबह मौसम साफ और सुहावना रहा। आसमान में हल्के बादल छाए रहे, बीच-बीच में सूरज की किरणें भी निकलीं, लेकिन दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदल गया। करीब एक बजे काले बादल छा गए और शहर के ज्यादातर हिस्सों में आधे घंटे तक मूसलधार बारिश हुई। बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार से 2.4 डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापम...