मुरादाबाद, सितम्बर 12 -- कनागत शुरू होने के साथ ही शहर में रामलीलाओं का ढंका बजने वाला है। हालांकि इसकी शुरूआत पांच सितंबर को लाइनपार में रामलीला के लिए भूमि पूजन से हो चुकी है। शहर में चार स्थानों पर प्रमुख रूप से रामलीला का मंचन होता है। जबकि एक अन्य स्थान पर भी रामलीला की जाती है। एक स्थान पर सभी जगह रावण के पुतले के दहन के बाद रामलीला का मंचन होता है। श्री रामलीला मैनेजिंग कमेटी रामलीला मैदान लाइनपार में रामलीला का मंचन कराती है। इसके लिए इस वर्ष पांच सितंबर को भूमि पूजन हो चुका है। अब 17 सितंबर की सुबह मुकुट पूजन और सायं को खाटू श्याम की भजन संध्या के साथ रामलीला का आरंभ हो जाएगा। समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल सहित अतुल अगवाल, रोहित बंसल आदि ने बताया रामलीला का मंचन पांच अक्टूबर तक चलेगा। मंचन श्री राम कुंती कला संगम के कला...