मुरादाबाद, जून 18 -- मानसून आने में कुछ दिन शेष हैं। महानगर में जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने जलभराव से निपटने के लिए नौ सदस्यीय क्यूआरटी टीम का गठन किया। सूचना मिलते ही क्यूआरटी टीम में शामिल अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर जलभराव की समस्या का निस्तारण कराएंगे। लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई भी की जाएगी। नाला सफाई करने वाली संस्था को तीन दिन के भीतर यह प्रमाण पत्र भी सौंपना होगा कि नाला चोक होने के कारण महानगर में कहीं भी जलभराव नहीं होगा। इसके विपरीत यदि नाला चोक होने के कारण महानगर में जलभराव के हालात बनते हैं तो नाला साफ करने वाली संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गठित की गई क्यूआरटी टीम में स्वास्थ्य अधिकारी नरेंद्र कुमार, डिप्टी नगर आयुक्त रामपाल सिंह, जलकल ...