गोरखपुर, अगस्त 26 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। अगस्त 2023 में नगर निगम की तीसरी बोर्ड बैठक में पारित गोरखपुर नगर निगम श्वान संबंधी अनुज्ञप्ति, नियंत्रण और विनियमन उपविधि-2023 का गजट प्रकाशन 10 अगस्त 2024 को हुआ और इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया। इसके बाद भी वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक केवल 112 पालतू कुत्तों का पंजीकरण नगर निगम में हुआ है। महानगर में 500 से अधिक पीटबुल, रॉटवीलर, बुलडॉग, डोगो अर्जेंटिना सरीखी प्रतिबंधित प्रजातियां रखे हैं, लेकिन पंजीकरण न कराने या प्रतिबंधित प्रजाति के कुत्ते पालने पर किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई जुर्माना या कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी रोबिन चंद्रा के अनुसार, महानगर में लगभग 60 हजार निराश्रित कुत्ते हैं। एबीसी (एडाप्ट, ब्रीडिं...