लखनऊ, सितम्बर 24 -- महानगर के रहीमनगर चौराहे पर मंगलवार रात ट्रांसफार्मर खराब होने से फीडर ठप हो गया। इससे महानगर, रहीम नगर, विज्ञानपुरी, पीएसी, पंचवटी कॉलोनी सहित बड़े इलाके की बिजली गुल हो गई। वहीं डंडहिया बाजार में देवी जागरण कार्यक्रम में भी अंधेरा छा गया। इससे परेशान लोग उपकेंद्र से लेकर अधिकारियों तक फोन घनघनाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर नाराज लोग क्षेत्रीय पार्षद के घर पहुंच गये। इसके बाद पार्षद ने भी कई बार अधिकारियों को फोन किया, पर कुछ नहीं हुआ तो पार्षद ने समर्थकों संग सुभाष पार्क उपकेंद्र का घेराव किया। इस दौरान उग्र भीड़ की कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक हुई। सूचना मिलते ही जूनियर इंजीनियर मौके पर पहुंचे और जल्द बिजली चालू कराने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद सुबह चार बजे ट्रॉली ट्...