गोरखपुर, अप्रैल 24 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद जागा नगर निगम महानगर में अवैध विज्ञापनों के खिलाफ अभियान चला रहा है। बुधवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल की देखरेख में बक्शीपुर स्थित राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज की बाउंड्री से शुरू कर आसपास के क्षेत्रों में लगे समस्त अवैध होर्डिंग स्ट्रक्चर्स ध्वस्त किए गए। अभियान के दौरान अवैध रूप से लगाए गए इन स्ट्रक्चर्स की सामग्री को जब्त किया गया। अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने बताया कि बुधवार को 253 पोल बोर्ड और नौ बड़े होर्डिंग हटाए गए। अवैध होर्डिंग लगाने वालों से 22,500 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। निगम की प्रवर्तन टीम के साथ स्थानीय पुलिस बल की भी सहायता ली गई, ताकि अभियान शांतिपूर्वक एवं व्यवस्थित ढंग से चले। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि य...