गाज़ियाबाद, सितम्बर 22 -- गाजियाबाद। महानगर प्रकट उत्सव प्रबंधन समिति के महानगर कार्यालय का रेखा मकवाना ने वाल्मीकि पार्क में उद्घाटन किया। कांग्रेस नेता ऋषिपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एससी-एसटी आयोग के सदस्य रमेश कुंड विशेष अतिथि रहे। उन्होंने वाल्मीकि समाज से आभार करते हुए कहा कि वह राजनीतिक क्षमता को समझकर राजनीतिक भागीदारी की बात करें। इस मौके पर ऋषिपाल दीवान, विजेंद्र और रेखा मकवाना ने लोगों को संबोधित किया।वक्ताओं ने कहा कि सात अक्टूबर को विशाल शोभा यात्रा निकाली जानी है। इसकी तैयारी जुटने के लिए कहा। इस मौके पर अमिचंद्र, प्रदीप चौहान वाल्मीकि, सतीश बादशाह, बंटी वाल्मीकि, संजीव वाल्मीकि, संजय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...