अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर को सुव्यवस्थित, स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में मंगलवार को लाल डिग्गी कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में मेयर, शहर विधायक, व्यापारिक संगठन व नगर निगम के अफसरों के बीच संवाद हुआ। व्यापारियों ने नगर निगम से अपने लिए सहूलियत व सुविधा मांगी तो अफसरों ने आगामी दिनों में होने वाले बदलाव की रूपरेखा रखी। शहर विधायक मुक्ता राजा ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए, यह सरकार को टैक्स देते हैं। व्यापारियों ने भी नगर निगम का सहयोग करने का संकल्प लिया। कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उप्र, उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, अलीगढ़ मेटल मर्चेंट एसोसिएशन, , अलीगढ़ व्यापार मंडल समेत अन्य इकाइयों के व्यापारी शामिल हुए। अतिक्रमण, साफ सफाई, कूड़ेदान, ट्रैफिक व...