मुंगेर, अप्रैल 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता। स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में जुटा नगर निगम पटना, गया सहित अन्य बड़े महानगरों की तर्ज पर मुंगेर शहर में भी डीलक्स शौचालय बनाएगा। फिलहाल नगर निगम क्षेत्र में 10 सामुदायिक शौचालय संचालित है। परंतु रखरखाव के अभाव में जीर्णशीर्ण रहने और गंदगी के कारण सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं। डीलक्स शौचालय ऑटो फ्लशिंग रहने के कारण स्वच्छ रहेगा जिसका यूज लोग कर सकेंगे। पूर्णत: वातानुकूलित व जीरो टच ऑटोमेटिक डीलक्स शौचालय में यूरिनल सेंसर युक्त होगा, जबकि ऑटो फ्लशिंग होगा। यूज करने के बाद ऑटोमेटिक सेंसर युक्त शौचालय साफ हो जाएगा। सेल्फ ऑपरेटेड डीलक्स शौचालय की साफ-सफाई के लिए अलग से सफाई कर्मियों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। डीलक्स शौचालय में यूजर्स के लिए शौचालय, यूरिनल के अलावा पीने के पानी का भ...