भागलपुर, जुलाई 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। महानगर की तर्ज पर अब भागलपुर में भी कागज फेल गाड़ियों पर नकेल कसने के लिए ई-डिटेक्शन सिस्टम लगेगा। इसलिए सड़कों से गुजरने से पहले अपने वाहनों का फिटनेस, प्रदूषण, इंश्योरेंस, टैक्स समेत सभी कागजात दुरुस्त कर लें। दरअसल, ऐसे वाहन चालकों पर शिकंजा कसने और उन्हें सबक सिखाने के लिए परिवहन विभाग ने ठोस कदम उठाया है। यानी अब ऑटोमेटिक चालान कटेगा। इस मामले को लेकर परिवहन विभाग की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि शहर के चालू ट्रैफिक लाइट पर हेलमेट नहीं रहने पर ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है। जुर्माना को ई-डिटेक्शन सिस्टम लगेगा परिवहन विभाग द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर ई-डिटेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा। सिस्टम सीसीटीवी से जुड़ा रहेगा। सीसीटीवी में ऐसी तकनीक की व्यवस्था है कि गाड़ी के पेपर अप टू...