भागलपुर, नवम्बर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली बम धमाके के बाद सभी रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी किया गया है। स्टेशन पर महानगर की तरफ जाने और आने वाली ट्रेनों में सघन रूप से जांच पड़ताल की जा रही है। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ और जीआरपी ने जांच तेज कर दी है। यात्रियों के लगेज को बारीकी से जांच की जा रही है। पार्सल घर व प्रतीक्षालय की जांच की जा रही है। आरपीएफ की एक बटालियन के साथ डॉग स्क्वॉयड भी लगा है। दूसरी ओर दूसरे चरण की वोटिंग के बाद स्टेशन पर भीड़ बढ़ने की संभावना है। रेलवे ने भीड़ को देखते हुए क्राउड मैनेजमेंट के लिए 12 नवंबर को गुजरात, कर्नाटक व दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें दी हैं। भागलपुर-उधना जनसाधारण स्पेशल वनवे भागलपुर से बुधवार सुबह 05 बजे खुलेगी। ट्रेन गुरुवार शाम 6 बजे उधना पहुंचेगी। दोपहर 01:...