हरिद्वार, मई 25 -- महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ने रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने का आरोप लगाते हुए चौथे दिन भी धरना दिया। उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता वरुण बालियान ने कहा कि रोशनाबाद स्थित वंदना कटारिया स्टेडियम का नाम बदलने से सरकार की महिला और दलित विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है। उन्होंने कहा जब तक सरकार अपने निर्णय को वापस लेकर पुनः इस परिसर का नाम वंदना कटारिया के नाम से शासनादेश जारी नहीं करती तब तक कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। स्टेडियम के बाहर धरना देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और तीर्थ पाल रवि ने कहा कि यदि सरकार नाम बदलने का अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस अनुसूचित जाति,जनजाति समाज के लोगों, खिलाड़ियों और महिलाओं को साथ...