देहरादून, जुलाई 9 -- महानगर कांग्रेस ने बुधवार को पत्रकार वार्ता कर सरकार की विफलताएं गिनाई। पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में महानगर अध्यक्ष डॉ.जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चार साल के कार्यकाल को लेकर उनके अपने ही सांसद, विधायक और पदाधिकारी सवाल उठा रहे हैं। उनके ऐसे कई बयान आ चुके हैं। साफ है कि सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। महानगर अध्यक्ष गोगी ने कहा कि चार साल नाकामियों, जन विरोधी नीतियों और देवभूमि की अस्मिता पर हुए हमले के जाने जाएंगे। बेरोजगारी और पलायन में बेतहाशा वृद्धि हुई है, जो सरकार के खोखले दावों की असलियत उजागर करती है। महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस कार्यकाल के दौरान सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। खनन और भू माफिया को संरक्षण के आरोप खुद भाजपा नेता लगा रह...