हरिद्वार, नवम्बर 11 -- महानगर कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव में वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया। आरोप लगाया कि भाजयुमो के एक पूर्व मंडल अध्यक्ष ने अलग-अलग चुनावों में मतदान किया है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने आरोप लगाया कि भाजयुमो के पूर्व नेता ने पहले हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में मतदान किया। इसके बाद नगर निकाय चुनाव में भी अपना वोट डाला और हाल ही में बिहार के नवादा संसदीय क्षेत्र के गोबिंदपुर विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान किया है। कांग्रेस ने इस प्रकरण पर जांचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने इसके दस्तावेजी प्रमाण भी प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक है कि एक ही व्यक्ति अलग-अलग राज्यों में मतदान कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...