हरिद्वार, जून 25 -- महानगर कांग्रेस ने बुधवार को जिला अस्पताल के शवगृह में अव्यवस्थाओं और अस्पताल में लापरवाही का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन व्यवस्थाएं सुधारने के कोई प्रयास नहीं कर रहा है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और मुरली मनोहर ने कहा कि पिछले कई दिनों से जिला अस्पताल के शवगृह में शवों को रखने में लापरवाही की जा रही है। कहा कि हाल ही में ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति का शव 11 दिन तक रखा रहा। मृतक के परिजनों के तीन बार पहुंचने पर भी शव उनके सुपुर्द नहीं किया गया। कहा कि इस तरह के लापरवाह कर्मचारी को बर्खास्त किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...