हरिद्वार, जून 21 -- महानगर कांग्रेस ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार का घेराव कर जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता पर विधायक के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। कहा कि लोनिवि के अधिकारियों ने कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो तालाबंदी की जाएगी। इस दौरान महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और मुरली मनोहर ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली से लोगों में रोष है। कहा कि जल्द ही कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में कार्य नहीं किए गए तो कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर कार्यालय की तालाबंदी की जाएगी। मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भाजपा विधायक के इशारे पर काम कर रहे हैं। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...