बरेली, जुलाई 4 -- कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने महानगर कांग्रेस की 48 पदाधिकारियों की कमेटी को मंजूरी दे दी है। इसमें महिला, ओबीसी, एससी-एसटी एवं अल्पसंख्यकों को भी भागीदारी दी गई है। महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा ने बताया कि कमेटी में कुछ नए चेहरों को स्थान दिया गया है। इसमें तीनों पार्षदों के अलावा छह से ज्यादा अधिवक्ता, डॉक्टर, इंजीनियर एवं निजी शिक्षकों भी शामिल किए गए हैं। कमेटी में रमेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रवीन कुमार मिश्रा, तबरेज खान, उल्फत सिंह कठेरिया, महेंद्र गंगवार, बीना जायसवाल, आशीष रुस्तम व नाजिया हुसैन को उपाध्यक्ष बनाया गया है। आरबी सिंह प्रजापति, विनोद कुमार, अकरम खान, फैजर नवाब, धीरज दीक्षित, सतीश चंद्र, देवेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव गुल्लू, मोबीन अंसारी, पूनम दीप सिंह, मोहम्मद रेहान बसीरी, प्रेम सिंह चौधरी, मोबी...