गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक रविवार को कांग्रेस कार्यालय जीडीए कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में सम्पन्न हुई। महानगर कांग्रेस प्रभारी निलेश त्रिपाठी की उपस्थिति में अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद ने की। बैठक में संगठन के सृजन, विस्तार और पदाधिकारियों के कार्य निर्धारण को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। महानगर अध्यक्ष निषाद ने कहा कि वार्ड स्तर पर संगठन को मजबूत करना कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से महानगर कांग्रेस के प्रत्येक पदाधिकारी को विशेष रूप से वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि स्थानीय स्तर पर पार्टी की पकड़ और भागीदारी को सशक्त किया जा सके। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती के लिए अपने-अपने विचार और सुझाव साझा किए। पदाधिकारियो...