पूर्णिया, मई 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। युवा जनता दल यू पूर्णिया महानगर ने पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के रामबाग स्थित कार्यालय में महानगर कमेटी के विस्तार को लेकर संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिट्टू कुमार भगत ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, महानगर जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल, युवा जदयू ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजु मंडल शामिल हुए। पूर्व सांसद ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन विस्तार के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री के संदेश को साझा किया गया। इस सांगठनिक संवाद कार्यक्रम का संचालन जिला युवा जदयू महानगर प्रवक्ता राहुल देव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...