गोरखपुर, सितम्बर 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। जनता इंटर कॉलेज दुबौली बांसगांव में गुरुवार को आयोजित माध्यमिक विद्यालयी जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में महानगर और बांसगांव की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-14 वर्ग में बांसगांव की सुनैना 39 किग्रा, महानगर की रीना 42 किग्रा और अनन्या 46 किग्रा ने स्वर्ण पदक जीते। अंडर-17 वर्ग में बांसगांव की रानी 40 किग्रा और तमन्ना 43 किग्रा, चौरीचौरा की सुनीता 46 किग्रा व तान्या 49 किग्रा, सहजनवां की रोशनी 53 किग्रा व आरुषि 57 किग्रा और खजनी की सिद्धि यादव 65 किग्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-19 वर्ग में बांसगांव की रोशनी 50 किग्रा व अर्पिता 57 किग्रा, महानगर की शिखा शर्मा 53 किग्रा व श्रुति 55 किग्रा और खजनी की अन्नू यादव 72 किग्रा मंडली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई हुईं। प्रतियोगिता का उद...