हरिद्वार, नवम्बर 14 -- हरिद्वार,संवाददाता। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा शासन में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। कहा कि श्यामपुर कंगड़ी में व्यापारी की भूमि पर कुछ लोगों ने पुलिस की मिलीभगत से कब्जा कर लिया। उन्होंने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि पीड़ित तथा कांग्रेस की ओर से कई स्तरों पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि स्टे आदेश के बाद भी गुरुवार देर रात निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। कहा कि जब पुलिस ही कुछ लोगों के साथ मिलकर कब्जे करा रही है, तो पीड़ितों को न्याय कैसे मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...