बलिया, मार्च 5 -- बलिया, संवाददाता। रंगोत्सव का पर्व होली को लेकर महानगरों से आने वाली ट्रेन और बसों की सीटें अभी से फुल हो गई हैं। एक बार फिर तत्काल और प्रीमियम टिकट ही परदेसियों का सहारा होगा। ऐसे में मध्यमवर्गीय लोग फलैक्सीफेयेर की मार झेलने को विवश हैं। होली पर्व पर औद्योगिक महानगरों में रहकर नौकरीपेशा करने वाले जिले के करीब एक लाख से अधिक परदेशी घर आते हैं। त्योहार को लेकर ट्रेन में टिकट बुकिंग को लेकर मारामारी होने लगी है। दिल्ली, सूरत, बैंगलुरू आदि महानगरों से आने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट की बात तो दूर, वेटिंग भी नहीं मिल पा रही है। इस हालात में तत्काल टिकट (टीएस) या पीटी (प्रीमियम टिकट/ फ्लैक्सी फेयर) से टिकट बुकिंग कराना मजबूरी है। ऐसे में मध्यवमवर्गीय परिवार के लोगों के इस मजबूरी का फायदा रेलवे के साथ ही निजी बस संचालक खूब ...