हापुड़, अप्रैल 4 -- नए बिल्डिंग बायलाज और आवास नीति में बदलाव का शहर पर असर पड़ेगा। जिसके चलते लोगों को नक्शे पास कराने में सुविधाएं होंगी। हालांकि कुछ बदलाव ने भी शहर की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी है। हापुड़ शहर में पहली बार गाजियाबाद-नोएडा की तर्ज पर 11 मंजिला इमारत बनाए जाने का काम एक बिलड़र ने शुरू कर दिया है। इसके अलावा होटल के नियम में बदलाव ने हाईवे 9 किनारे हापुड़ में पहला फाइव स्टार होटल बन रहा है। 2011 में हापुड़ को गाजियाबाद से अलग करते हुए नया जिला बना दिया गया था। तीन तहसील के जिले में जिला मुख्यालय पर 14 साल बाद विकास दिखाई देने लगा है। पिछले साल तक 2005 महायोजना के अन्तर्गत शहर का विकास चल रहा था। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने महायोजना 2031 स्वीकृति के बाद सरकार द्वारा किए जा रहे आवास और बिल्डिंग बायलॉज के नियम के तहत हापु...