पलामू, मार्च 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। होली के दूसरे दिन से ही जिले के विभिन्न इलाकों से प्रवासी कामगार महानगरों की ओर लौटने लगे हैं। इससे दो दिन की शांति के बाद शनिवार से एक बार फिर से स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने लगी है। रविवार को तत्काल में भी विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में महानगरों के लिए स्लीपर क्लास, वातानुकूलित क्लास में सीटें नहीं मिली। बेतहाशा बेरोजगारी के कारण काम की तलाश में सुदूर अंचलों से महानगरों की ओर युवाओं का पलायन पलामू की नियति बन चुकी है। होली, दीपावली, दशहरा, छठ पूजा आदि प्रमुख त्योहारों पर बाल-बच्चों के साथ लोग अपने घर लौटते हैं। इसके कारण पर्व के एक सप्ताह पूर्व से घर वापस आने के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ती है। होली की सुबह से एक बार फिर से कामगारों के वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। बाहर से आने ...