वाराणसी, जुलाई 4 -- वाराणसी। व्यासनगर स्टेशन के समीप महानगरी एक्सप्रेस में यात्री से चेन छिनैती का मामला सामने आया है। बीते तीन जून की घटना के संदर्भ में कैंट जीआरपी ने अज्ञात उचक्के के खिलाफ केस अब दर्ज किया। मुंबई में गोरेगांव वेस्ट के रहने वाले शिवराज नारायण के अनुसार वह एक शादी समारोह में अपने पैतृक गांव सिकरौर (जौनपुर) आए थे। तीन जून को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ वापस मुंबई लौट रहे थे। महानगरी एक्सप्रेस में उनकी सीटें थी। बताया कि व्यासनगर स्टेशन से पूर्व दरवाजे के पास बेसिन में वह अपना मुंह धो रहे थे। इस बीच एक युवक पीछे से गले पर झपट्टा मारा और उनकी सोने चेन छीन कर नीचे कूद गया। यात्री ने साहस दिखाकर पीछा करने का प्रयास किया। लेकिन, उचक्का पथराव करने लगा। पीड़ित ने रेलवे हेल्प लाइन नंबर 139 पर भी इसकी सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्ता...