बहराइच, सितम्बर 16 -- रुपईडीहा। थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में चोरों की दहशत बनी हुई है। ग्रामीण रात भर जागकर जागते रहो खबरदार की आवाजें लगा रहे हैं। थाना क्षेत्र के महानंद पुरवा गांव में दो जगह हस्त लिखित पोस्टर लगे हैं। पोस्टरों मे चेतावनी दी गयी है कि हम गांव को लूटेंगे, चोरियां करेंगे। मंगलवार की रात 5 गांवों को लूटेंगे। जितनी पहरेदारी करोगे उतना लूटा जाएगा। 17 सितंबर की रात 2:30 से 5 बजे तक गांव को लूट लिया जाएगा। जैतापुर गांव सभा के रामपुर ग्रामवासी सेवानिवृत्त शिक्षक शत्रुघ्न लाल।पांडेय ने बताया कि 14/15 सितंबर की रात गांव के बाहर नहर से सटी जमीन पर लकड़ी की गुमटी रखी थी। उसमें 15, 20 हजार का किराने का सामान था। उसे चोरों ने फूंक दिया। यह जानने के लिए कि ग्रामवासी जग रहे हैं या सो रहे हैं। खबर मिलने पर सिपाही गए थे पूछताछ कर लौट...