कटिहार, जुलाई 8 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार जिले में बहने वाली प्रमुख नदियों-महानंदा, गंगा और कोसी-का जलस्तर फिलहाल स्थिर बना हुआ है, लेकिन कई जलमापक केंद्रों पर यह अब भी खतरे के निशान के आसपास बना हुआ है। सोमवार को जारी महानंदा बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ की गेज रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश स्थानों पर जलस्तर स्थिर श्रेणी में है, हालांकि कुछ जगहों पर बढ़त की चेतावनी भी सामने आई है। जिले के झौआ, बहरखाल, आजमनगर और धबौल जैसे केंद्रों पर जलस्तर क्रमशः 27.44, 27.17, 25.57 और 25.26 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो अधिकतम खतरे के स्तर से थोड़े ही नीचे है। खास बात यह है कि इन सभी जगहों पर जलस्तर 26 जून के बाद से स्थिर बना हुआ है, जिससे फिलहाल राहत की स्थिति बनी हुई है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि जारी हालांकि रामायणपुर, बरंडी और काढ़ागोला घाट में गंगा नदी के...