कटिहार, जुलाई 6 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार जिले में नदियों के जलस्तर में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। महानंदा फ्लड कंट्रोल सर्किल, कटिहार द्वारा शनिवार को जारी गेज रिपोर्ट के अनुसार, महानंदा, गंगा और कोसी नदियों के कई घाटों पर पानी का स्तर चेतावनी सीमा के करीब पहुंच गया है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। महानंदा नदी के प्रमुख स्थलों पर स्थिति महानंदा नदी के झौआ, बहरखाल, आजमनगर, धबौल और कुर्सेला गेज स्टेशनों पर जलस्तर में क्रमिक गिरावट देखी गई है, जो फिलहाल राहत भरी खबर है। हालांकि जलस्तर अभी भी चेतावनी सीमा के आसपास बना हुआ है। झौआ में जलस्तर सुबह 6 बजे 27.49 मीटर से गिरकर शाम 6 बजे 27.47 मीटर दर्ज किया गया। बहरखाल में जलस्तर 27.22 मीटर से घटकर 27.20 मीटर हुआ। आजमनगर और धबौल में भी ...