कटिहार, अगस्त 2 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी त्रिलोकी नाथ सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार ने भोलामारी महानंदा बांध की जर्जर सड़क को मोटरेबुल बनाने के लेकर पुनः रैयतदारों के साथ बैठक की। इसी दौरान जब सड़क पर मोटरेबुल सामग्री गिराई जा रही थी, तो ग्रामीण उग्र हो गए। हालांकि प्रशासन द्वारा समझाने-बुझाने के बाद आपसी सहमति बनी और फिर ग्रामीणों ने सड़क मोटरेबुल कार्य को मंजूरी दे दी। इस संबंध में एसडीओ त्रिलोकी नाथ सिंह ने बताया कि सड़क को मोटरेबुल करने को लेकर सभी ग्रामीणों की सहमति प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि मुआवजा भुगतान को लेकर जो समस्याएं हैं, उन्हें प्रशासनिक स्तर से हल कर जल्द भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। रैयतदार मोहम्मद रफीक, आमिर विश्वास ने बताया कि वे लोग पिछले 15 वर्षों से परेशान हैं। उन्ह...