कटिहार, सितम्बर 22 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र। बिहार -बंगाल सीमा स्थित रोशना थाना एवं आजमनगर थाना क्षेत्र होते हुए सैकड़ों ओवरलोड ट्रक का परिचालन धड़ल्ले से हो रहा है। उक्त ट्रक झाड़खंड से चलकर पश्चिम बंगाल होते हुए कटिहार जिला के रोशना थाना एवं आजमनगर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में माफिया द्वारा गिट्टी बालू सप्लाई का काम किया जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में बने ग्रामीण सड़क एवं महानंदा बांध जर्जर व गड्ढा में तब्दील होता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों व महानंदा विभाग के कनीय अभियंताओं ने उक्त ओवरलोड ट्रक परिचालन पर रोक लगाने को लेकर कई बार स्थानीय थाना रोशना एवं आजमनगर थाना पुलिस को भी अवगत कराया है। लेकिन उसके बावजूद भी ग्रामीण सड़क एवं महानंदा बांध पर धड़ल्ले से सैकड़ों ओवरलोड ट्रक का परिचालन प्रत्येक दिन सुबह से रात तक अंधेरे में ...