कटिहार, जून 13 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन के सभा कक्ष में 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल पाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यान्वयन समिति की बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 28 पंचायत के विभिन्न समस्याओं पर विचारोंप्रांत समाधान ढूंढने तथा अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया। केंद्र तथा राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने तथा उपयोगिता के क्षेत्र में अग्रतर कारवाई करने के दिशा निर्देश जारी किए गए। 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल पाल, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंहा, सदस्यों में सज्जाद आलम, प्रकाश शर्मा, प्रदीप कुमार घोष, राजेश कुमार आदि सदस्यों ने केंद्र तथा राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं पर अपना विचार व्यक्त किया। क्षेत्र में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से निजात पाने के लिए बिजली विभ...