पूर्णिया, फरवरी 17 -- बायसी, एक संवाददाता।अनुमंडल के चरैया पंचायत में पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुब्हान ने नेतृत्व में बांध रोको संघर्ष समिति के बैनर तले एक दिवसीय जनसभा का आयोजन किया गया। आयोजन में कांग्रेस पार्टी के किशनगंज सांसद डॉ मो. जावेद आजाद, एआइएमआइएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरुल ईमान, राजद के पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुब्हान, कोचाधामन विधायक इजहार अशरफी एवं पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के साथ अन्य दलों के भी दर्जनों जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि सीमांचल और कोसी की जनता एक हो तो सीमांचल और कोसी की तकदीर बदल देंगे। उन्होंने बाहरी लोगों को सत्ता से बाहर रखने की अपील की। महानंदा फेज टू के बारे में कहा कि महानंदा फेज टू से अधिकांश लोगों का घर बांध के अंदर चला जाएगा। क...