कटिहार, फरवरी 7 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि गुरुवार को प्रखंड के चापाखोर पंचायत में 15वीं वित्त आयोग योजना अंतर्गत जिला परिषद अंश चापाखोर पंचायत के बाजितपुर गांव में वार्ड नंबर 6 महानंदा नदी में सीढ़ी निर्माण कार्य का होना है। गुरुवार को जिला परिषद सदस्य मोहम्मद गुलजार आलम ने फीता काटकर शिलान्यास किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य मोहम्मद गुलजार आलम ने कहा कि चापाखोर के ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि लोगों को नहाने के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। जिसके तहत सीढ़ी घाट का जिला परिषद अंश के तहत 793600 की लागत से सीढ़ी घाट निर्माण बहुत जल्द बनाकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सात पंचायत में जिला परिषद अंश से विकास के कार्य तेजी से हो रहा है। इतना ही नहीं लोगों की समस्याओं को सुनते हुए तथा उनकी सहमति के अनुसार विकास के कार्य...