कटिहार, जुलाई 29 -- बारसोई। सोमवार को प्रखंड के खुरादार गांव के निकट धचना तियर टोला महानंदा नदी में तैरते हुए एक व्यक्ति का शव मिला। घटनास्थल पर पहुंचकर बारसोई पुलिस जांच में जूटी तथा पुलिस शव को अपने कब्जे ले ली। महानंदा नदी में मृतक शव की सूचना जैसे ही अगल-बगल के गांव को मिली सभी नदी किनारे शव को देखने के लिए पहुंचने लगे। शव पूरी तरह से खराब हो चुका था। बता दे की स्थानीय लोग महानंदा नदी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच एक व्यक्ति का शव बहते हुए देखा। तुरंत व्यक्ति का शव को नदी के कनारे लाकर रखा साथ ही इसकी सूचना बारसोई पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही बारसोई पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा मामले का अनुसंधान शुरू की। इस संबंध में थानाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने कहा कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्...