भागलपुर, सितम्बर 12 -- पोठिया निज संवाददाता,पोठिया प्रखंड के अर्राबाड़ी कृषि कॉलेज के बांध के समीप महानंदा नदी में शुक्रवार को एक मजदूर के लापता हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गयी। लापता व्यक्ति की पहचान ठाकुरगंज प्रखंड के खारुदह पंचायत अंतर्गत महेशपुर गांव निवासी मोहम्मद सलीम (45 वर्ष) पिता स्व.रहमान अली के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की सुबह तकरीबन नौ बजे सलीम अपने बड़े भाई आजाद और अन्य ग्रामीणों के साथ मवेशियों के चारा लाने हेतु नदी पार कर रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और नदी के बीच से ही अचानक लापता हो गया। सलीम के साथ नदी पार कर रहे लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह पानी की तेज धार और गहराई के कारण नदी से बाहर नहीं निकाल सका। घटना की खबर सलीम के परिजनों को मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। घटना...