पूर्णिया, अगस्त 7 -- बायसी, एक संवाददाता। जिले में बारिश रुकते ही कनकई एवं परमान नदि के जलस्तर में लगातार दूसरे दिन भी कमी देखी गयी जबकि महानंदा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है। महानंदा उप प्रमंडल पूर्णिया के केंद्रीय जल आयोग अधिकारी शंकर उरांव ने बताया कि लगातार दूसरे दिन कनकई एवं परमान नदी के जलस्तर में कमी हुई है। किशनगंज जिले के तैयबपुर में महानंदा का डेंजर लेवल 66.000 मीटर है। महानंदा के जलस्तर में वृद्धि के बाद बुधवार को 64.790 मीटर वृद्धि दर्ज की गई है। पूर्णिया जिले के डेंगराह में महानंदा नदी डेगराह घाट में डेंजर लेवल 35.650 मीटर है। जलस्तर में वृद्धि होने से 35.920 मीटर पर पहुंच गया। पश्चिम बंगाल के चरघरिया में कनकई नदी का डेंजर लेवल 46.940 है जो बुधवार 45.820 मीटर पर पहुंच गया। यह खतरे के निशान के काफी नीचे है। अररिया जि...