किशनगंज, अक्टूबर 6 -- पोठिया, निज संवाददाता। रविवार को अचानक महानन्दा नदी का जलस्तर बढ़ने से पोठिया प्रखंड क्षेत्र के महानंदा नदी के किनारे पर बसे कई गांवों में पानी प्रवेश कर गया। दोपहर डेढ़ बजे तक नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा। जिससे महानंदा नदी के किनारे बसनेवाले लोग नदी की रुद्र रूप देखकर दहशत में है। सामाजिक कार्यकर्ता वीर सिंह ने बताया की फाला पंचायत के वार्ड संख्या 13, बारापोखर गांव के तकरीबन दो दर्जन लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है। जिसमे बिनोद पासवान,राम पासवान,मंगला पासवान,मदन पासवान,मो हनीफ,अलाउद्दीन,असिरुद्दीन,जुल्फकार,इशहाक आदि लोग शामिल है। इसी प्रकार बारापोखर प्राथमिक विद्यालय में पानी घुस गया है। वहीं इंद्रपुर पूर्व उप मुखिया टोला में भी पानी प्रवेश करने के कगार पर है,जिसे लेकर गांव के लोग काफी भयभीत है...