कटिहार, मई 8 -- आजमनगर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जोकर पंचायत के भांट टोली में पिछले दिनों मोबाइल चोरी के मामले में दो पक्ष के बीच चाकू बाजी की घटना हुई थी। इस घटना के बाद चाकू बाजी में घायल व्यक्ति का अभी तक इलाज जारी है। हालांकि डॉक्टरों द्वारा उक्त घटना में घायल मोहम्मद परवेज भाट की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले मोहम्मद अहसान की गिरफ्तारी के लिए आजमनगर पुलिस आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही थी। इस दौरान आजमनगर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले मोहम्मद अहसान को सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल चोरी के मामले में दो पक्ष में चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने वाले मोहम्मद अहसान की गिरफ्तारी हो चुकी है। कागजी प्रक्रिया पूरी करते हु...