किशनगंज, अगस्त 14 -- फिलहाल घबराने की जरुरत नहीं : सीओ नदियों के जलस्तर बढ़ने से कटाव की संभावना बढ़ी पोठिया। निज संवाददाता बुधवार सुबह से महानंदा का जल स्तर में वृद्धि देखी गई है। महानंदा नदी का 24 घंटे में 64.60 से बढ़कर 65.30 सेंटी मीटर तक जल स्तर पंहुचा गया है। महानंदा के किनारे में बसे लोगों को नदी कटाव की चिंता सताने लगी है। बुधवार सुबह से ही महानंदा और डोंक नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रही है। निचली महानंदा नदी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को महानंदा नदी का जल स्तर 64.60 था जो बुधवार सुबह को बढ़कर 65. 30 सेंमी हो गया था। इधर प्रखंड में दूसरी बहने वाली डोंक नदी का भी जलस्तर भी बढ़ा है। डोंक नदी स्थित खरखरी मोहगर घाट पर 700 फीट लंबी बांस की चचरी पुल भी नदी में डूबा हुआ है। इधर लगातार नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कटाव...