औरैया, नवम्बर 5 -- दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बुधवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे महानंदा एक्सप्रेस (15484) में अछल्दा स्टेशन के पास अचानक यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी। चेन पुलिंग होते ही ट्रेन कुछ देर के लिए रुक गई, इसी दौरान कई यात्री नीचे उतरकर भाग निकले। घटना से ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शिवाकांत पुत्र वीरेंद्र निवासी रुरुगंज बताया। उसने कहा कि वह परीक्षा देकर वापस लौट रहा था। आरपीएफ प्रभारी एन.के. राय ने बताया कि चेन पुलिंग में एक युवक को हिरासत में लिया गया था, जिसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...