औरैया, नवम्बर 6 -- कंचौसी रेलवे फाटक पर गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। कानपुर से इटावा की ओर जा रही महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फफूंद रेलवे पुलिस और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार, दोही गांव निवासी 60 वर्षीय रामचंद्र पुत्र राजाराम किसी कार्य से कंचौसी बाजार आए थे। दोपहर के समय वह रेलवे फाटक पार कर रहे थे, तभी अचानक कानपुर से दिल्ली की दिशा में जा रही महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। कुछ देर के लिए रेलवे फाटक के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फफूंद जीआरपी और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर शव को कब...