पूर्णिया, अगस्त 10 -- बायसी, एक संवाददाता। एक बार फिर महानंदा, कनकाई एवं परमान नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने लगी है। महानंदा उप प्रमंडल पूर्णिया केंद्रीय जल आयोग क्षेत्र के अधिकारी लक्ष्मी उरांव ने बताया कि नेपाल की तराई एवं इलाके में बारिश से महानंदा, कनकई एवं परमान नदी के जलस्तर में वृद्धि होना शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले के तैयबपुर में महानंदा का डेंजर लेवल 66.000 है, जबकि सोमवार की शाम महानंदा के जलस्तर में वृद्धि के बाद 64.850 मीटर हो गया है । वहीं दूसरी और पूर्णिया जिले के डेगराह घाट में डेंजर लेवल 35.650 मीटर है जलस्तर में वृद्धि होने से 35.340 मीटर हो गया है। पश्चिम बंगाल के चरघरिया में कनकई नदी का डेंजर लेवल 46.940 मीटर है जो वृद्धि से 46.230 पर पहुंच गया। खतरे के निशान के नीचे है। वही अररिया जिले में परम...