पूर्णिया, जुलाई 22 -- बायसी, एक संवाददाता। रुक-रुक कर हो रही बारिश एवं नेपाल से पानी छोड़े जाने से महानंदा, कनकई एवं परमान नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने लगी है। महानंदा उप प्रमंडल पूर्णिया केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी लक्ष्मी उरांव ने बताया कि बीरपुर बांध से एक लाख 15 हजार 895 क्युसेक पानी डिस्चार्ज होने से महानंदा, कनकई एवं परमान नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि किशनगंज जिले के तैयबपुर में महानंदा का डेंजर लेवल 66.000 है, जबकि रविवार की शाम महानंदा के जलस्तर 64.980 मीटर दर्ज किया गया। 24 घंटे में रविवार को जलस्तर में वृद्धि के बाद सोमवार शाम को यह 65.260 मीटर हो गया है। सोमवार को 0.280 मीटर जलस्तर में वृद्धि दर्ज किया गया। सोमवार के शाम 4:00 से जलस्तर स्थिर है। वहीं दूसरी और पूर्णिया जिले के डेगराह घाट में डेंज...