बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- महानंदपुर एससी एसटी छात्रावास में आज खुलेगी जीविका दीदी की कैंटीन जीविका दीदियां छात्रों को परोसेंगी पौष्टिक व ताजा भोजन 20 दीदियां चलाएंगी कैंटीन, मिलेगा रोजगार, छात्रावास में रहेंगे 195 छात्रों को मिलेगा भोजन फोटो : दीदी कैंटीन : बिहारशरीफ प्रखंड के महानंदपुर में तैयार कैंटीन का निरीक्षण करते जीविका के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक प्रकाश कुमार ½व अन्य अधिकारी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अस्पताल, पुलिस लाइन, प्रखंड मुख्यालय के बाद अब छात्रावास में रहने वाले बच्चों को भी ताजा भोजन मिलेगा। महानंदपुर में बने एससी एसटी छात्रावास में शुक्रवार से जीविका कैंटीन काम करने लगेगा। इतना ही नहीं इस कैंटीन में स्थानीय 20 जीविका दीदियों को रोजगार भी मिलेगा। इससे वे आर्थिक तौर पर स्वाबलंबी भी बनेंगी। इस छात्रावास में रहने वाले 195 छात...