कौशाम्बी, जुलाई 10 -- श्रावण माह की शुरुआत शुक्रवार को प्रतिपदा के दिन से हो रही है। इस दौरान जिले के नगरों व गांवों में स्थित शिव मंदिर परिसरों को साफ-सुथरा कराया गया था। सुबह से ही मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इसके अलावा घरों में मिट्टी के शिवलिंग बनाकर रुद्रभिषेक करने का शिलसिला शुरू हो गया। श्रावण माह का शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व है। मान्यता है कि माह भर प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भगवान भोले नाथ कि भक्त पर विशेष कृपा हो जाती है और उसे मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। शुक्रवार से शुरू हो रहे सावन माह को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रशासन द्वारा भी इस माह के महत्व को देखते हुए नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं व ग्रामसभाओं के जिम्मेदारों को शिव मंदिरों को साफ-सुथरा बनाये रखने का निर्देश द...