धनबाद, मार्च 5 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। नागरिक एकता मंच ने मंगलवार को लोदना घमंडी पट्टी, लोदना बाजार,लोदना चार नंबर में बैठक की। बैठक में 10 मार्च को लोदना क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित विशाल प्रदर्शन व महाधरना कार्यक्रम लोगों से शामिल होने की अपील की। वक्ताओं ने बेल धौड़ा के निवासी सीताराम भुईयां के 25 वर्षीय पुत्र राजकुमार भारती के ओबी डंप के पत्थर से हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि बीसीसीएल प्रबंधक और ठेकेदार आए दिन ऐसी घटनाएं करके आम जनता की जान ले रहे है। जिस तरीके से लोदना क्षेत्रों में एमडीओ मोड के नाम पर गैर कानूनी तरीके से उत्खनन कार्य किया जा रहा है। और लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसका मंच विरोध करती है। धरना के माध्यम से इन मांगों को भी प्रबंधक के समक्ष रखा जायेगा। बैठक में सुरेश प्रसाद गुप्ता, बिहारी लाल च...