बिहारशरीफ, मार्च 2 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के तेल्हाड़ा ताड़पर महादेव स्थान प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित 48 घंटे का अखंड-कीर्तन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। विद्वान आचार्य ने हवन और आरती के साथ समापन किया। इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। समापन समारोह में जदयू नेता रुहैल रंजन ने पूजा-अर्चना की और पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज यादव, आनंद राज उर्फ चिंटू सहित सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। रुहैल रंजन ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी तेल्हाड़ा ताड़पर के युवाओं ने अखंड कीर्तन और पाठ को सफल बनाने में पूरी तत्परता दिखाई। इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। मौके पर आशु रंजन, मनोज यादव, चिंटू, ललन गुप्ता यादव, रमाकांत पांडेय, निक्की यादव, राजनंदन यादव, मधुसूदन व्यास आदि मौजूद थे।

हिंदी हि...