गोपालगंज, फरवरी 26 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर पूरा प्रखंड शिवमय दिखा। अहले सुबह से शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ हर-हर महादेव का जयकारा लगाते शिवालयों पर पहुंचनी शुरू हो गई। शिव भक्तों महादेव संग गौरी का पूजन परिवार में सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना की है। शेर गांव स्थित पुरुषोत्तम नाथ मंदिर, डुमरिया के नागेश्वर नाथ मंदिर, सिधवलिया के मिल गेट के पास की शिव मंदिर, बिशुनपुरा बाजार स्थित शिव मंदिर सहित सभी शिवालयों में जलाभिषेक को लेकर भीड़ दिखी। साथ ही अधिकांश मंदिरों के पास मेला लगा रहा। महाशिवरात्रि के अवसर पर लगने वाला शेर में तीन दिवसीय मेला बुधवार को शुरू हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...