हल्द्वानी, मई 28 -- नैनीताल। महादेव शरणम समिति, श्री वैद्यनाथ शिव मंदिर, बसगांव ज्योलिकोट की ओर से गरीब व मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्थानीय मेधावी छात्रा पूजा जोशी और तान्या बर्गली को प्रति माह 5 हजार की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए मंदिर परिसर में बहुउद्देशीय हॉल निर्माण के लिए 3 लाख की सहायता राशि की घोषणा की। मंच का संचालन महेंद्र सिंह नेगी और श्री दिनेश खुल्बे ने किया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरीश विष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष कंचन उप्रेती समेत अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। समिति की ओर से संस्थापक नवीन गिरि, अध्यक्ष चेतन गिरि, सचिव हरीश गिरि, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोटलिया,...